Home छत्तीसगढ़ बस्तर कमिश्नर ने निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण

बस्तर कमिश्नर ने निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण

by Surendra Tripathi

प्लांट के निर्माण से किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

रायपुर, 01 जून 2023

प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट कोंडागाँव जिले के ग्राम कोकोड़ी में बन रहा है। आज निर्माणाधीन मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा संचालित इथेनॉल संयत्र निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे बस्तर के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि इस प्लांट में पूरे बस्तर संभाग के मक्के का उपयोग होगा। इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से 60 से 70 हजार किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। नए रोजगार का सृजन होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी तकनीकी मापदण्डों का परिपालन करने सहित गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए प्लांट निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया और प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की।
श्री धावड़े ने कहा कि  इथेनॉल प्लांट को अगस्त 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को प्लांट का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति सहित पर्यावरणीय, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग की अनुमति मिल गयी है। इस मौके पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित इथेनॉल प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री केएल उईके प्लांट निर्माण से जुड़े ईपीसी मौज इंजीनियरिंग, प्लांट मैनेजिंग कन्सलटेंसी, च्वाइस कन्सलटेंसी के प्रतिनिधी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु शासन द्वारा 140.67 करोड़ रूपये स्वीकृति मिल चुकी है। केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा पर्यावरण, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसियों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां प्राप्त कर ली गई है।

Share with your Friends

Related Posts