Home छत्तीसगढ़ सेल-भिलाई स्टील प्लांट के सीओ और सीसीडी के सीएसपी -1 में कमिशन  किया गया ऑटो व्हार्फ डिस्चार्ज मैकेनिज्म

सेल-भिलाई स्टील प्लांट के सीओ और सीसीडी के सीएसपी -1 में कमिशन  किया गया ऑटो व्हार्फ डिस्चार्ज मैकेनिज्म

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई स्टील प्लांट ने कोक ओवन और कोल केमिकल विभाग  (सीओ और सीसीडी) विभाग के कोक सॉर्टिंग प्लांट (सीएसपी -1) में एक स्वचालित व्हार्फ डिस्चार्ज तंत्र शुरू किया है। 12 अप्रैल, 2023 को सीएसपी-1 में वार्फ-1 के जोन-2 में सीजीएम (सीओ एंड सीसीडी) श्री तरुण कनरार, द्वारा मैकेनिश्म की शुरुआत की गई थी। सीओ और सीसीडी के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    सीओ और सीसीडी प्रणाली में वार्फ डिस्चार्ज एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि व्हार्फ को खाली करने में कोई भी देरी कनेक्टेड कोक ओवन बैटरी के उत्पादन को प्रभावित कर सकती है। पूर्व में व्हार्फ डिस्चार्ज गतिविधि मैन्युअल रूप से निष्पादित की जाती थी, जिसमें कन्वेयर बेल्ट के ओवरलोडिंग को रोकने के लिए एक कर्मचारी को व्हार्फ गेट को 15 मिनट में खाली करके नियंत्रित करना पड़ता था। जिसे अब ऑटो  व्हार्फ डिस्चार्ज मैकेनिज्म इनोवेटिव ऑटो-मैकेनिज्म द्वारा इस मैनुअल काम को खत्म कर देगा।

    संपूर्ण कार्य  को महाप्रबंधक (एम और एस) श्री पी.वी.वी.एस मूर्ति और महाप्रबंधक (सीएसपी ) श्री ए॰ आर साहू के नेतृत्व तथा वरिष्ठ प्रबंधक श्री एसएल पटेल, सहायक प्रबंधक श्री अभिलाष सिंह , वरिष्ठ प्रबंधक श्री एन एम मुले, वरिष्ठ प्रबंधक  श्री डीबी डेकाटे, श्री एच के पटेल, श्री रोहित और श्री स्वामी की कड़ी निगरानी समन्वय के द्वारा आंतरिक रूप से विकसित किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts