Home छत्तीसगढ़ “हाइड्रोलिक्स से जुड़े अनुभव एवम ज्ञान” विषय पर एक परिचर्चा आयोजित

“हाइड्रोलिक्स से जुड़े अनुभव एवम ज्ञान” विषय पर एक परिचर्चा आयोजित

by Surendra Tripathi

सेट सेल भिलाई उपकेंद्र द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2023 को “हाइड्रोलिक्स से जुड़े अनुभव एवम ज्ञान” विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवम प्रशासन), श्री एम एम गदे्र उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (सेट) श्री जगदीश अरोरा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का स्वागत महाप्रबंधक श्री प्रणय कुमार, ने किया। परिचर्चा की शुरुआत में श्री अनुराग उपाध्याय मुख्य महाप्रबंधक (सेट) भिलाई उपकेंद्र ने अभियंताओं के लिए विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और सभी से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया।

कार्यपालक निदेशक (सेट) श्री जगदीश अरोरा ने अपने उदबोधन में सेल में हाइड्रोलिक्स, पाइपिंग और इस्पात उत्पादन में उसकी महता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि श्री गद्रे ने इस विषय में अपने कार्य के बल पर एक महारत हासिल की है जो अनुकरणीय है और हम सभी को आज उनके इस ज्ञान से लाभान्वित होने का अवसर मिला है।

कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवम प्रशासन), श्री एम एम गद्रे ने अपने उदबोधन में सर्वप्रथम प्लेट मिल डिस्केलिंग के क्षेत्र में आई दिक्कतों एवम उनके समाधान हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने यूआरएम के निर्माण एवम बारिश की वजह से आई परेशानियों को सुलझाने हेतु लिए गए उपायों को समझाया। उन्होंने सिंटर प्लांट में सील तथा वाल्व तथा लुब्रिकेशन ऑयल की दिशा में किए सुधार के बारे में विस्तार से बताया।

श्री गद्रे ने लॉन्ग रेल के कूलिंग बेड के रिवर्सल में आ रही परेशानी और उसके समाधान और उससे हुए उत्पादन लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में सेट रांची के सभी मुख्य महाप्रबंधक, सेट रांची और भिलाई के सभी अभियंता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज शाह ने किया और आभार प्रदर्शन श्री आशीष शुक्ला ने किया।

Share with your Friends

Related Posts