Home छत्तीसगढ़ पीएलईएम विभाग द्वारा एसपी-3 में कम्प्रेस्ड एयर की अतिरिक्त आपूर्ति

पीएलईएम विभाग द्वारा एसपी-3 में कम्प्रेस्ड एयर की अतिरिक्त आपूर्ति

by Surendra Tripathi

सुचारू उत्पादन के मार्ग में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र में निरंतर प्रयास जारी रहते हैं। इसी कड़ी में पीएलईएम विभाग द्वारा हाल ही में प्रशंसनीय कार्य करते हुए एसपी-3 में कम्प्रेस्ड एयर की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिष्चित की है।

सिंटर प्लांट-3 के पैकेज-2 में आयरन ओर के चोकिंग से सिंटर मशीन में ओर की सप्लाई में रुकावट आ रही थी जिसके कारण उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। एसपी-3 तथा पीएलईएम विभाग के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप पीएलईएम विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री एस के देशपांडे के नेतृत्व में 150 मिमी व्यास की करीब 800 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई जिसका कमिशनिंग दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) श्री जी ए सोरते तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री ए के दत्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीएलईएम) श्री एम वेंकटेश बाबू, महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री एम आर के शरीफ, महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री ए के बेडेकर एवम वरिष्ठ प्रबंधक (पीएलईएम) श्री एस के सारंगी, सहायक प्रबंधक (पीएलईएम) श्री पी सी वर्मा, सहायक प्रबंधक (पीएलईएम) श्री के के कन्नौजे, श्री माधव राव, विवेकानंद सुर, रूपसिंग, विजय कुमार सोरी तथा पीएलईएम एवं एसपी-3 के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कम्प्रेस्ड एयर की इस अतिरिक्त आपूर्ति से एसपी-3 के पैकेज-2 में मशीन को जहां एक ओर सप्लाई की निरन्तर उपलब्धता रहेगी वही लाइम अनलोडिंग में समय की बचत होगी।

इस अवसर पर पीएलईएम के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक श्री एम वेंकटेश बाबू ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की टीम भावना से निरंतर नए आयाम गढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Share with your Friends

Related Posts