Home छत्तीसगढ़ खदान क्षेत्रों में नियतकालीन निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पहली बार आयोजन

खदान क्षेत्रों में नियतकालीन निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पहली बार आयोजन

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा लौह अयस्क खदान समूह द्वारा सीएसआर विभाग के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन खदान समूह के गांवों में पहली बार किया जा रहा है। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहयोग से नियमित रूप से चलाए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 24 नवम्बर को महामाया खदान क्षेत्र में और 25 नवम्बर, 2022 को दुलकी में किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होने वाले शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की जायेंगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा 21 गांवों में नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर की कड़ी में अब दल्ली राजहरा लौह अयस्क खदान समूह के क्षेत्र में भी प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत पहला शिविर 24 व 25 नवम्बर, 2022 को महामाया एवं दुलकी में आयोजित है। दुलकी के 4 गांव और महामाया खदान के 7 गांव की जनता को इन शिविरों का लाभ मिलेगा।

                इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का भी वितरण करेंगे। इस शिविर में कोई भी गंभीर प्रकरण सामने आता है तो उस रोगी के इलाज हेतु समुचित प्रयास किये जायेंगे।

                भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःषुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसी कड़ी में खदान क्षेत्रों में यह सुविधा पहली बार प्रारंभ की जा रही है। यह षिविर इन क्षेत्रों में नियतकालीन होगा। माह में एक बार शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Share with your Friends

Related Posts