Home दुर्ग/भिलाई सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया

सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया

by Surendra Tripathi

सेल चेयरमेन ने कैपिटल रिपेयर के बाद ब्लास्ट फर्नेस-07 का किया उद्घाटन

सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मंडल ने 28 अक्टूबर, 2022 को भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। सेल के डायरेक्टर (टेक्नीकल) श्री ए के सिंह भी श्रीमती मंडल के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे। इसके पूर्व संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने श्रीमती सोमा मण्डल का रायपुर एयरपोर्ट में आगमन पर स्वागत किया और भिलाई निवास पहुंचने पर संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने श्रीमती मंडल का स्वागत किया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल ने संयंत्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मेन गेट स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में गयी और आवश्यक सुरक्षा निर्देशों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता, सेल के डायरेक्टर (टेक्नीकल) श्री ए के सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय तथा कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, सेल चेयरमेन के साथ संयंत्र भ्रमण के दौरान उपस्थित थे।

सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल ने 28 अक्टूबर, 2022 को कैपिटल रिपेयर के बाद पुनर्निर्मित ब्लास्ट फर्नेस-07 का उद्घाटन किया और उत्पादन के लिए राष्ट्र को समर्पित किया। 26 अक्टूबर, 2022 को कैपिटल रिपेयर के बाद ब्लास्ट फर्नेस-07 को ब्लोईंग इन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता उपस्थित थे। इसी कड़ी में श्रीमती मण्डल ने प्लेट मिल, सिंटरिंग प्लांट-03 और ओर हैंडलिंग प्लांट-बी का भी निरीक्षण किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में चल रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहल के तहत सिंटर प्लांट-03 में क्यूआर कोड-आधारित ड्राइंग रिट्रीवल सिस्टम का श्रीमती मण्डल ने उद्घाटन किया। इस प्रणाली की मदद से किसी भी विद्युत पैनल के सभी चित्र और मैनुअल को साइट पर चिपकाए गए पैनल के क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे मोबाइल फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके कारण ब्रेकडाउन का त्वरित समाधान हो पाएगा। सेल चेयरमेन और सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि और टीम वर्क के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली बहुत उपयोगी सिद्ध होगी और इसे सेल के अन्य विभागों और संयंत्रों में भी लागू किया जाना चाहिए।

श्रीमती मण्डल ने संयंत्र भ्रमण के पश्चात ऐतिहासिक देवबलोदा मंदिर, पीसीबी सेंटर और संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का भी दौरा किया। संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रमोद बिनायके के साथ चिकित्सालय की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया।

दोपहर में सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल ने संयंत्र की विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

संयंत्र भ्रमण के पश्चात उन्होंने इस्पात भवन में डायरेक्टर इंचार्ज के सभागार में संयंत्र के प्लांट परफाॅरमेंस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल के साथ सेल के डायरेक्टर (टेक्नीकल) श्री ए के सिंह, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के बाद संध्या श्रीमती सोमा मण्डल भिलाई निवास से राजहरा खदान के लिए रवाना हुई।

Share with your Friends

Related Posts