राजनांदगांव –
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। जिले में आयोजित प्रतियोगिता में 5 संभाग के 1 हजार 320 खिलाड़ी कुल 7 खेलों में शामिल होंगे। जिसमें हॉकी 17 वर्ष, बास्केटबॉल 19 वर्ष, टारगेटबॉल 19 वर्ष, शूटबॉल 19 वर्ष योंग-मु-डो 14, 17, 19 वर्ष, थ्रो बॉल 14, 17, 19 वर्ष तथा रोप स्कीपिंग 14, 17, 19 वर्ष खेल विधाएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग से 132 बालक और 132 बालिका कुल 264 खिलाडिय़ों का दल होगा। खिलाडिय़ों के लिए 8 स्थलों पर आवास की व्यवस्था की गई है। सभी आवासों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग द्वारा जवान तैनात किए गए हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मैदानों की सभी तैयारियां सुनिश्चित हो गई हैं ।
22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगांव व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती हेमा देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव, जनपद पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी उपस्थित रहेंगे।
22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 20 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री किशन खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रोहित चंद्राकर एवं श्री पदम कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा उपस्थित रहेंगे।