79
तमिलनाडु के होसुर स्थित एक स्कूल में 60 से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार हो गए। सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों ने आज सुबह उल्टी की शिकायत की। इसके बाद इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है। जानकारी के मुताबिक घटना स्कूल में लंच के बाद हुई।
बताया जाता है कि घटना गैस लीक के चलते हुए। गैस लीक स्कूल में बने एक सेप्टिक टैंक से हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में लंच के बाद बच्चों को अचानक उल्टियां होने लगीं। इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ बच्चों की गंभीर जांच कराई जा रही है।