Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट,कफ सिरप पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट,कफ सिरप पर कार्रवाई

by Surendra Tripathi

रायपुर-एसपी-कलेक्टर कांफ्रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहे सूखा नशा (प्रतिबंधित नशीली टेबलेट,कफ सिरप) पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस हरकत में आई है। मंगलवार को इस काले कारोबार से जुड़े दवा दुकानदार, एमआर समेत छह सप्लायरों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के टारगेट में आसपास के राज्यों से रायपुर में दवा सप्लाई करने वाले बड़े कारोबारी आ गए हैं।

पुलिस इन सभी को बेनकाब करने की तैयारी में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी साफ हुआ है कि नशीली टेबलेट, कफ सिरप दिल्ली से छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में खपाया जा रहा है। इस खेल का मास्टर माइंड प्रेम झा और उसका पार्टनर है। प्रेम झा रायपुर का रहने वाला दिल्ली का बड़ा दवा कारोबारी है। इससे पहले भी प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति में इसका नाम आ चुका है। अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Share with your Friends

Related Posts