79
साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस इकाई द्वारा नारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन में रासेयो इकाई के द्वारा महिला शिक्षा तथा लैंगिक संवेदनशीलता पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें गायत्री परिवार के सज्जनों द्वारा बताया गया कि नारी शिक्षा बहुत जरूरी है तथा उनके योगदान समाज के लिए अमूल्य है।
गायत्री परिवार अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दुर्ग जिले के महासचिव श्री धीरज लाल टांक जी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बिना एक मजबूत समाज की स्थापना नहीं की जा सकती। उन्होंने छोटी छोटी शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से नारी शक्ति के महत्त्व को बताया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत साहित्य में नारी महिमा का बहुत अच्छा वर्णन है।
मनुस्मृति में लिखा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहीं देवता निवास करते हैं जहां इनका अनादर होता है वहां सभी क्रियाएं निष्फल होती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस विद्यार्थियों में उपदलनायक डेनिल , पारस, प्रशांत, सतेक, उपदलनायिका प्रतिभा, आंचल, वर्षा, वंदना ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।