Home देश-दुनिया कांग्रेस नेता उदित राज को NCW ने भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता उदित राज को NCW ने भेजा नोटिस

by Surendra Tripathi

राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ टिप्पणी पर

नयी दिल्ली- राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता उदित राज को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ उनकी “चापलूसी” वाली टिप्पणी पर तलब किया है। बृहस्पतिवार को जारी नोटिस में आयोग ने उन्हें 10 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने और उनकी (कांग्रेस नेता की) “बेहद निंदनीय और शर्मनाक” टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। हाल में एक समारोह में, मुर्मू ने कहा कि गुजरात देश में बनने वाले 76 प्रतिशत नमक का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा, “कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं।” भारत में नमक की खपत का करीब 80 प्रतिशत उत्पादन गुजरात में होता है।

Share with your Friends

Related Posts