बालोद –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लागू की गई राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता वाले मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आम जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। यह योजना वैसे तो समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है, किन्तु समाज के निम्न व मध्यम वर्ग के मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बहुत ही कारगर योजना बन गया है। जो अपने कार्यों की व्यस्तता एवं पैसे के अभाव में बिमारियों के ईलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुॅच पाते हैं। उन्हें उनके घर एवं गांव के आसपास ईलाज की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार के द्वारा क्रंातिकारी कदम उठाया गया है।
डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पिनकापार हाट बाजार में आज लाभान्वित होने वाले ग्राम पतोरा की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती हीराबाई ने इस योजना की मुक्तकंठ से सराहना की है। पिनकापार हाट बाजार में निःशुल्क ईलाज की सुविधा से लाभान्वित होने वाली बुजुर्ग महिला ने इस योजना को अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बताया है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने बढ़ते उम्र के कारण शुगर एवं शारीरिक कमजोरी की समस्या से जुझ रहीं हैं। खराब आर्थिक स्थिति के कारण ईलाज हेतु उनके लिए दूर के किसी अस्पताल में जाकर ईलाज करा पाना बिल्कुल भी संभव नहीं था। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई इस हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से डाॅक्टर आज हमारे गाॅव में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच एवं दवाईयाॅ भी दे रहे हैं। जो हम जैसे गरीब एवं गाॅव वालों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इसी तरह इस योजना की सराहना अपने ईलाज के लिए आज हाट बाजार पिनकापार में पहुॅचे ग्राम महाराजपुर के 46 वर्षीय युवा कृषक अनिल कुमार ने भी की। अनिल ने बताया कि मैं शुगर का मरीज हूॅ और खेती-किसानी के कार्य में व्यस्त होने के कारण ईलाज के लिए अपने गाॅव से दूर अस्पताल जाना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पाता, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के इस महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से हमारे गाॅव के आसपास लगने वाले बाजारों में डाॅक्टरों की टीम पहुॅचकर हमारा निःशुल्क ईलाज कर रहे हैं। इसके अलावा डाॅक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जाॅच कर निःशुल्क दवाईयाॅ एवं उचित सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना हम जैसे ग्रामीण किसान मजदूरों एवं आम लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस योजना की शुरूआत कर राज्य के गरीब, किसान, मजदूरों को जीवनदान देने का कार्य किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 45 स्थानों में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजारांे में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इन हाट बाजारों में मलेरिया, एचआईवी, सिकलिन, गुप्त रोग, डेंगू, सिकलसेल सहित कुल 06 बिमारियों की जाॅच एंटीजन किट के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा हाट बाजार क्लीनिकों में आॅख जाॅच कर चश्मा वितरण के अलावा बी.पी., शुगर, गर्भवती महिलाओं की जाॅच सहित कैंसर एवं अन्य सामान्य बिमारियों की भी जाॅच की जाती है। इसके साथ ही बी.पी., शुगर, मलेरिया, मौसमी बिमारी तथा खुजली, टी.बी. आदि संक्रामक रोगों की दवाईयाॅ भी दी जाती है। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जाॅच उपरांत आवश्यकता पड़ने पर उच्च स्तर पर रिफर भी किया जाता है। इसके साथ ही बिमारियों के उचित ईलाज हेतु मरीजों को उचित सलाह एवं मदद भी उपलब्ध कराई जाती है। हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत बालोद जिले में अब तक कुल 01 लाख 31 हजार 906 मरीजों का स्वास्थ्य जाॅच किया गया है। इसमें से जिले के कुल 01 लाख 25 हजार 146 मरीजों को हाट बाजार क्लीनिक योजना से दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना बना जरूरतमंदो के लिए वरदा
135
previous post