Home छत्तीसगढ़ स्वाइन फ्लू : रायपुर में 2 दिन में दूसरी मौत

स्वाइन फ्लू : रायपुर में 2 दिन में दूसरी मौत

by Surendra Tripathi

प्रदेश में 128 मरीज मिल चुके

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। राजनांदगांव के 72 साल के बुजुर्ग को रायपुर के अस्पताल में लाया गया था। स्वाइन फ्लू संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक महीने में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के पीड़ितों की संख्या 128 पहुंच गई है। सोमवार को मेकाहारा में एक स्वाइन फ्लू संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 6 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पहली मौत कवर्धा के 4 साल की बच्ची की हुई थी।

Share with your Friends

Related Posts