महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम गहराता ही जा रहा है। इस बीच खबर है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा भी सक्रिय हो गई है। पहले भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें सामने आई थीं। अब खबर है कि शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल भी शिवसेना के बागी विधायकों से मिलने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे। इन सबके बीच असली शिवसेना को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। शिंदे गुट की ओर से बालासाहेब के नाम पर अगल पार्टी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है। सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। दरअसल, शिवसेना के बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो अर्जी लगाई है। जिसमें अजय चौधरी को शिवसेना के विधायक दल का नेता बनाने के फैसले को चुनौती दी गई है।
महाराष्ट्र: सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में….
108