Home छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित की जाए – कलेक्टर

कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित की जाए – कलेक्टर

by Surendra Tripathi

बालोद –
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि देश के कुछ बड़े शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बालोद जिले में भी कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। जिससे कि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण रखी जा सके। कलेक्टर श्री महोबे कल शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एल.मेरिया, मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ.एस.एस.देवदास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री महोबे ने टीकाकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुए 30 जून तक सभी फ्रंटलाईन वर्करों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में उन्होंने एस.डी.एम. आदि अधिकारियों का भी सहयोग लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने 12 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण कार्य की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सैम्पलिंग के कार्य को भी सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में श्री महोबे ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तथा जर्जर अस्पतालों में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी ली। श्री महोबे ने सुदूर वनंाचल के गॉव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मोबाईल मेडिकल कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।

Share with your Friends

Related Posts