Home छत्तीसगढ़ धनेश्वर ने चिटफंड कंपनी में अपनी डूबी हुई 1 लाख रूपए की राशि पा कर जाहिर की खुशी

धनेश्वर ने चिटफंड कंपनी में अपनी डूबी हुई 1 लाख रूपए की राशि पा कर जाहिर की खुशी

by Surendra Tripathi

राजनांदगांव-

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भेड़ीकला निवासी श्री धनेश्वर देवांगन ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में अपनी डूबी हुई 1 लाख रूपए की राशि मिलने पर बहुत खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से यह राशि मिल पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि ठीक समय पर राशि मिलने से वे अपनी बेटी की शादी करा पाए। श्री धनेश्वर ने बताया कि अपने भतीजे के कहने पर उन्होंने चिटफंड कंपनी में राशि लगा दी। वहीं उनके भतीजे ने भी अपनी राशि लगाई। जब पैसा डूब गया तो बहुत दुख हुआ। ऐसा लगा कि हम छले गए हैं, वर्षों से मजदूरी से कमाई हुई जमा पूंजी की राशि डूब गई और हमारी मेहनत भी डूब गई। इतना पैसा गंवाने के बाद रोज भगवान से दुआ करता था कि यह राशि मिल जाए। इस तरह मुख्यमंत्री के प्रयासों से जब यह राशि मिली तब मैं ठीक समय पर अपनी बेटी की शादी करा पाया और बड़ी जिम्मेदारी पूरी हुई। उन्होंने जनसामान्य से कहा कि कोई भी लालच और धोखे में आकर चिटफंड कंपनी में अपना पैसा न लगाए।

Share with your Friends

Related Posts