Home देश-दुनिया महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

by Surendra Tripathi

मुंबई-   राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी है। शरद पवार से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। अगर शिव सैनिकों को लगता है कि वह (उद्धव ठाकरे) पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं तो वह शिवसेना अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

Share with your Friends

Related Posts