Home देश-दुनिया राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ

by Surendra Tripathi

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार से अब तक पार्टी के करीब 800 वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां ईडी दफ्तर और पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार को भी हिरासत में लिया गया। गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था जोन द्वितीय) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के पास इजाजत नहीं थी।

Share with your Friends

Related Posts