Home देश-दुनिया राजीव शुक्ला- छत्तीसगढ़ की समस्याएं संसद में पुरजोर तरीके से उठाएंगे

राजीव शुक्ला- छत्तीसगढ़ की समस्याएं संसद में पुरजोर तरीके से उठाएंगे

by Surendra Tripathi

रायपुर. नामांकन दाखिले के बाद राजीव शुक्ला का अहम बयान सामने आया है. राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. यहां पर विकास की असीम संभावना है. यहां के लोग बहुत मेहनती हैं बुद्धिमान हैं. मेरा काम होगा छत्तीसगढ़ की जो समस्या है उन्हें सदन में उठाना है. छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याएं और जो मुद्दे हैं उन्हें पुरजोर तरीके से संसद में उठाना है. केंद्र सरकार से बात करके समस्याओं का हल निकालना है. छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी जीत के साथ कांग्रेस सरकार बनी है. यहां जो नक्सलवाद की समस्या है उसे काफी हद तक सरकार ने समाप्त किया है. अब नक्सल क्षेत्रों में विकास की जरूरत है. केंद्र सरकार नक्सल खात्मे के लिए जो राशि देती थी. अब यह राशि उन क्षेत्रों के विकास के लिए दें. छत्तीसगढ़ को केंद्र से अतिरिक्त आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, इसके लिए काम करूंगा.

Share with your Friends

Related Posts