Home देश-दुनिया राज ठाकरे ने फिर की अपील

राज ठाकरे ने फिर की अपील

by Surendra Tripathi

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार शाम एक बार फिर कहा कि मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल 4 मई को यदि आप लाउडस्पीकरों पर अजान बजते हुए सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकर से होने वाली दिक्कतों का एहसास होगा।

बता दें कि मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच राज ठाकरे ने रविवार को कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो 4 मई से अजान (मुसलमानों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना) की तुलना में हनुमान चालीसा दोगुनी आवाज में बजायी जाएगी। औरंगाबाद के सांस्कृतिक मंडल मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था कि आज महाराष्ट्र (महाराष्ट्र दिवस) का पहला दिन है। मैं अब से चौथे दिन से नहीं सुनूंगा। हम जहां भी लाउडस्पीकर देखेंगे, लाउडस्पीकर के सामने डबल वाल्यूम में हनुमान चालीसा का भी जाप करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह मराठवाड़ा, विदर्भ और अन्य शहरों में भी और रैलियां करेंगे।

Share with your Friends

Related Posts