128
नई दिल्ली- भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए DCGI को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। कोविड रोधी यह वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगवा चुके लोगों को भी दी जा सकती है। भारत बायोटेक ने इस टीके का विकास वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन के साथ कर रहा है। इसे ‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ भी नाम दिया गया है। ‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमण रोधी दवा है।