163
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रीने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राजधानी में इस वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि शाम होते-होते दिल्ली के कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तब 22 हो गई जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के आंकड़े सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम राज्यों में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या बताई तो उसमें दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामले 22 दिखाए गए।इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 22 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस तरह शुक्रवार को कुल 12 नए ओमिक्रॉन के संक्रमित सामने आए हैं।