रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टिविटी ग्रुप की बैठक रविवार, 12 दिसम्बर 2021, सायं 3 बजे से गढ़कलेवा, घासीदास म्यूजियम परिसर, रायपुर में प्रान्ताध्यक्ष अरविंद ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने चर्चा उपरांत 9 जनवरी को चाणक्य जयंती के आयोजन का निर्णय किया । इस चाणक्य जयंती के अवसर पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजित किया जाएगा ।
बैठक के अंत में महिला प्रांताध्यक्ष नमिता शर्मा के नेतृत्व में दीप जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद CDS श्री विपिन रावत व अन्य सैनिकों को भावपूर्ण सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आज की बैठक के आयोजक रंजना दीवान एवं गोपालधर दीवान थे.
बैठक में प्रमुख रुप से अरविन्द ओझा, नमिता शर्मा, गुणनिधि मिश्रा, अजय अवस्थी, अविनय दुबे, मिथलेश रिछारिया, त्रिभुवन तिवारी, गिरजाशंकर दीक्षित, विनोद ठाकुर, रमाकांत दुबे, भानु प्रसाद पाण्डेय, बीता मिश्रा, गीतिका झा, वीणा ठाकुर, वीना मिश्रा, कल्पना मिश्रा, रश्मि तिवारी, माही शर्मा, अनिमा शर्मा, सुनीता शर्मा, सुरभी शर्मा, डा. अनामिका चौबे, निवेदिता मिश्रा, आभा शर्मा, सुलभा पाण्डेय, निकिता तिवारी, राकेश तिवारी, गोपालधर दीवान, सरला दीवान, नरहरि होता आदि प्रमुखजन उपस्थित थे.
152
previous post