Home देश-दुनिया अलविदा : CDS जनरल रावत का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,17 तोपों की सलामी दी गई

अलविदा : CDS जनरल रावत का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,17 तोपों की सलामी दी गई

by Surendra Tripathi

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो हो गए। उनके साथ उनकी अर्धांगिनी मधुलिका रावत का भी अंतिम संस्कार किया गया। दोनों का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। अंतिम संस्कार की जो रीति-रिवाज थी, उन्हें उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने पूरा किया। परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए। लगभग 800 सैन्यकर्मियों के साथ, राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस भी भारत के पहले सीडीएस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Posts