रावघाट के बफर जोन क्षेत्र में अस्पतालों, डॉक्टरों और अन्य पैरामेडिकल सुविधाओं की तथा स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस कमी को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में निर्बाध व निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम के साथ सहयोग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 1985 में स्थापित, रामकृष्ण मिशन आश्रम अबुझमाड़ के जंगलों में एक बड़े क्षेत्र में फैले आदिवासी आबादी की सेवा कर रहा है।
विदित हो कि अपने इस निर्णय को फलीभूत करने हेतु सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट खनन परियोजना क्षेत्र के आसपास के 22 बफर जोन के गांवों में बसे आबादी को निर्बाध व निःशुल्क मोबाइल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 25 मार्च 2021 को सेल-भिलाई स्टील प्लांट और रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सेल-भिलाई स्टील प्लांट और रामकृष्ण मिशन आश्रम के बीच 15 वर्षों के लिए हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 से रावघाट माइंस के बफर जोन के गांवों में मुफ्त और निर्बाध चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में रावघाट माइंस के बफर जोन के गांवों में मुफ्त और निर्बाध चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के अपने मुहिम को मजबूती देते हुए 10 नवम्बर, 2021 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए नवनिर्मित क्वाटर्स का लोकार्पण किया। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने लोकार्पण के पश्चात इस भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, मुख्य महाप्रबंधक (माइन्स रावघाट), समीर स्वरूप सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव श्रीमत स्वामी व्याप्तानंद विशेष रूप से उपस्थित थे।