दुर्ग भिलाई / पिछले दिनों हुई दुर्ग नेवई थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना को देखते हुए दुर्ग पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ विशेषकर फायर आर्म्स पिस्टल का इस्तेमाल करने वाले एवं डील करने वाले एवं पूर्व में रिकॉर्ड धारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया इसी कड़ी में 12 /7/21 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग व सीएसपी छावनी को सूचना मिली कि खुर्सीपार केनाल रोड में कुछ हथियार धारी लोगों का किसी घर में किसी गंभीर घटना की प्लानिंग हेतु जमावड़ा लगा है मामले को गंभीरता से लेते हुए और किसी बड़ी घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए एसपी दुर्ग द्वारा एक विशेष टीम गठित कर तस्दीक़ उपरान्त खुर्सीपार थाना क्षेत्र के केनाल रोड स्थित इंदर उर्फ टकली के घर पर हथियारबंद पुलिस बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट एवं आधुनिक संसाधनों से टीम को लेस करवाकर पूरी तैयारी के साथ रेड की कार्यवाही करवाया गया जहाँ पर टकली के घर से टकली उर्फ़ इंदर को मिलाकर कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया जिनके पास से चार मैगजीन दो पिस्टल एक नकली पिस्टल 14 कारतूस रॉड एवं चाकू बरामद हुआ।
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर सुपेला के आकाशगंगा ज्वेलरी कॉम्प्लेक्स मार्केट में डकैती की योजना की बात सामने आयी। पूछताछ कर डकैती की योजना बनाने पर से IPC की धारा 399 , 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया। आरोपी अमित कुमार सिंह पिता शंभू सिंह उम्र 19 वर्ष जामुल, इंद्र सिंह उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह उम्र 21 वर्ष खुर्सीपार ,सलमान अंसारी पिता वाजिद अली उम्र 21 वर्ष खुर्सीपार, अरबाज सिद्धकी उस दत्ता पिता सोहेल सिद्धकी खुर्सीपार ,सुमित सिंह पिता स्वर्गीय गणेश सिंह खुर्सीपार, रूपेश सिंह पिता उमेश सिंह 20 वर्ष खुर्सीपार ,जोश मोरिश उर्फ अमित पिता आर्ची भिलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
1- अमित जोश उर्फ़ मोरिश जोश कीछोटे-मोटे अपराध लड़ाई झगड़ा से शुरू होकर अब गुण्डा बदमाश सूची में आ गया है इसके खिलाफ निम्न अपराध पंजीबद्ध हैं
थाना भिलाई नगर अपराध क्रमांक 448/11 धारा 506, 323 509 भादवी, 291/13 धारा 452, 307, 394, 506, 427, 34 भादवि, अपराध क्रमांक555/13 धारा 302, 307, 324,147, 148, 149, 427, 34 भादवि, अपराध क्रमांक524/16 धारा 458, 380, 324, 34 भा द वि, अपराध क्रमांक 501/19 धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक16/20 294, 506, 323, 34 भादवि अपराध क्रमांक 185/20 294, 506, 323, 34 भादवि, अपराध क्रमांक192/20 धारा 294, 506, 323, 34, 307 भादवि अपराध क्रमांक103/21 धारा 394 भादवि व थाना सुपेला का अपराध क्रमांक 102/20 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि थाना नेवई का अपराध क्रमांक 120/20 धारा 294, 506, 323 भादवि
2-इंदर सिंह उर्फ सन्नी उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह 21 वर्ष निवासी सड़क 2 खुर्सीपार में रहता है ।इसके पिता ड्राइवरी का काम करते हैं ।घर का एकलौता लड़का है। आय का साधन ना होने से गुंडा बदमाशी चिंताई करता रहता है। कई मामलों में थाना खुर्सीपार व पुरानी भिलाई के मामलों में जेल जा चुका है। इसका निम्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है थाना भिलाई 3 के अपराध क्रमांक 200/17 धारा 302 201 भादवि, थाना खुर्सीपार के अपराध क्रमांक 512/20 धारा 294, 506, 34 भा द वि, थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 627/20 धारा 307 294 506 बी 324 भादवि ।
3- सलमान अंसारी पिता वाजिद अली उम्र 21 वर्ष निवासी zon3 सड़क 2 खुर्सीपार में रहता है इसके पिता ड्राइवरी काम करते हैं सलमान जीवनयापन का शौक पूरा करने के लिए पैसो के कारण कई बार चोरी व मारपीट के मामलों में जेल गया है इसके पूर्व भी थाना सुपेला में ₹900000 की मोबाइल चोरी एवं कबीर नगर रायपुर पुरानी बस्ती रायपुर के मामले में भी जेल जा चुका है। इसका निम्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है थाना सुपेला का अपराध क्रमांक 630/19 धारा 457, 380 भादवि,
४- सुमित सिंह उर्फ बच्चे पिता स्वर्गीय गणेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जोन 2 बालाजी नगर एडीबी खुर्सीपार में रहता है सुमित सिंह उर्फ बुची आदतन बदमाश है पूर्व में खुर्सीपार से वर्ष 2020 में धारा 307 भा द वि के मामले में जेल भी गया था।
५- अरबाज सिद्दीकी उर्फ दत्ता पावले पिता सोहेल सिद्दीकी उम्र 24 वर्ष निवासी जोन 3 खुर्सीपार में रहता है अपना शौक पूरा करने के लिए कई बार चोरी व शराब तस्करी के मामले में जेल गया है। इसका निम्न में अपराध पंजीबद्ध है थाना खुर्सीपार का 337/17 धारा 324, 323, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 169/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 690/20 धारा 307, 294, 506, 34 भादवि
6. अमित कुमार सिंह पिता शंभू शरण सिंह उम्र 19 वर्ष शौकीन कैलाश नगर सुंदर विहार कॉलोनी जामुल थाना जामुल स्थाई पता ग्राम लक्ष्मीपुर थाना गौरीचक जिला पटना बिहार
7. रूपेश सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 20 साल साकिन बालाजी नगर खुर्सीपार थाना खुर्सीपार ।
मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कुछ हथियार बंद लोग खुर्सीपार केनाल रोड किनारे स्थित घर में है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है ।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर को अवगत कराया गया । जिनके द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए थाना खुर्सीपार से थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम बनाया गया पुलिस टीम ने घटना स्थल केनाल रोड आरोपी इंदर उर्फ टकली के घर पर जाकर रेड किया
जहां सात आरोपी डकैती की योजना बनाते हुए हथियार समेत पकडे गये आरोपियों के धारदार हथियार मिर्च पावडर , राड , चाकू के अलावा 02 आटोमैटिक पिस्टल 7.65 बोर 04 मैगजीन तथा 14 जिन्दा राउण्ड भी बरामद किये गये । पकडे गये अपराधियों के पूर्व में बहुत से आपराधिक रिकार्ड रहे है । जिनमे पूरे आपरेशन को पुलिस अधीक्षक स्वंय मानिटर कर रहे थे । पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए दोनो पिस्टल 04 मैगजीन व राउण्ड की व्यवस्था इनके द्वारा बिहार से की थी । पुलिस द्वारा उक्त सोर्स को पता करने के संबंध में विवेचना की जा रही है । आरोपीगण के विरूद्ध धारा 399 भादवि 25 आर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है । तथा पुलिस की सक्रियता से आपराधिक घटना को रोके जाने में सफलता मिली है । इस अपराध को पकड़ने मे नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीपार निरीक्षक दुर्गेश शर्मा , उप निरीक्षक ऐनू देवांगन सिविल टीम के रक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया , रिन्कू सोनी , आरक्षक अरविन्द मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही ।