दुर्ग 01 जुलाई 2021/जिले में 01 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह योजना मनाया जा रहा है। अधिकांश कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने के लिए तय तिथि में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। फसल बीमा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा फसल बीमा रथ को हरि झण्डी दिखाकर जिले में प्रचार-प्रसार के लिए गुरूवार को रवाना किया गया। कलेक्टर ने कहा है कि फसल बीमा सप्ताह का आयोजन व्यापक रूप से किया जाए ताकि अधिकांश किसान बीमा से लाभन्वित हो सके। फसल बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।
ग्राम स्तर पर योजना के जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके तहत फसल बीमा रथ जिले के समस्त ग्रामों में पहुंचेगा। प्रचार सामग्रियों के द्वारा कृषकों को फसल बीमा के लिए जागरूक किया जाएगा। कृषि विभाग, राजस्व, बैंक, एवं बीमा कम्पनी के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम स्तर पर शिविरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसानों की भरपाई एवं कृषकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई है। दुर्ग जिले के लिए मुख्य फसल धान(सिचिंत/असिचिंत) व अन्य फसल सोयाबीन अधिसूचित है। अधिसूचित फसलों के लिए बीमा ईकाई ग्राम स्तर पर निर्धारित किया गया है। इसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों कृषक शामिल हो सकते है। ऋणी कृषक ऐच्छिक आधार पर फसल बीमा करा सकते है। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि एस एस राजपूत और ऐग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया के जिला प्रबंधक हरिश कुमार ताम्रकार उपस्थित थेे।
*प्रधानमंत्री फसल बीमा -प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसलों पर किसानों को मिलेगा मुआवजा*
184