कोरिया : तीनों विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बीएलओ हुए सम्मानित, पांच नये युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरिया जिले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मे मनाया गया। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रोरेट स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवदयाल पैकरा, सेवानिवृत्त प्राचार्य, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष, जिला स्वीप समिति कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा नवीन युवा मतदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवदयाल पैकरा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के मतदाताओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर एसएन राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर राठौर ने कहा कि मतदान अवश्य करें एवं मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन में आये देशहित में मतदान करने की बात कही।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष, जिला स्वीप समिति कुणाल दुदावत ने भी इस अवसर पर उपस्थितों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से वोटर की संख्या लगातार बढ रही है। मतदाता दिवस नए वोटर्स के बहुत महत्वपूर्ण है। यह उन्हें मतदाता के रूप में अपने अधिकारों को जानने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता देने के प्रति प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा का संदेश भी सुना गया। जिसमें उन्होंने सी-विजिल एप, ई-ईपिक की शुरूआत, हेलो वोटर्स की जानकारी दी। कार्यक्रम में ई-ईपिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। इसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राठौर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी भागीदारी अवश्य निभाने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों से बीएलओ हुए सम्मानित एवं पांच नये युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण
कार्यक्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बीएलओ को प्रमाणपत्र व 5 हजार रुपये की राशि चेक देकर सम्मानित किया गया। इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत से प्राथमिक शाला मनियारी के सहायक शिक्षक शत्रुधन लाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ से प्राथमिक शाला ठगगांव के सहायक शिक्षक देवनारायण सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुंठपुर से प्राथमिक शाला हर्रापारा के सहायक शिक्षक राजेश कुमार बैगा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नए मतदाताओं यानी जिन युवाओं ने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है, उन्हें बैज व ईपिक का वितरण किया गया। इसमें कुमारी आस्था वर्मा, दिनेश कुमार मिश्रा, ज्ञानेश साहू, मनीष कुमार तथा शिव प्रसाद शामिल रहे।