Home छत्तीसगढ़ सेल स्थापना दिवस पर संयंत्र बिरादरी के 1570 कार्मिक दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित

सेल स्थापना दिवस पर संयंत्र बिरादरी के 1570 कार्मिक दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित

by admin

दुर्ग- भिलाई / महारत्न कम्पनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की स्थापना दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र में 23 व 24 जनवरी, 2020 को आयोजित विभिन्न समारोहों में खान, संयंत्र और नॉन वक्र्स क्षेत्रों में सेवारत् 1570 कर्मचारियों को जिनमें 100 कार्यपालक एवं 1470 गैर-कार्यपालक शामिल हैं को कंपनी की 25 साल के समर्पित सेवा के लिए दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें माइंस के 3 कार्यपालक तथा 212 गैरकार्यपालक कार्मिक शामिल है। ज्ञात हो की इस वर्ष सेल अपने स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मना रहा है।

संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी मंचस्थ रहे।

संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारियों को दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र की समर्पित सेवा के 25 वर्षों के इस महत्वपूर्ण मील का पत्थर को प्राप्त करने वाले अधिकारियों की टीम को बधाई दी। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल स्थापना दिवस और गौरव दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने संगठन, कंपनी और जो भी काम करते हैं, उस पर गर्व करना चाहिए। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को दीर्घकालिक सेवा देने वाले अधिकारियों की सराहना करते हुए चुनौतीपूर्ण समय में संयंत्र की प्रगति के लिए उनके योगदान की भी प्रशंसा की। जिनके वर्षों की योगदान से संयंत्र ने उत्कृष्टता के साथ-साथ नई ऊँचाइयाँ हासिल की है। उन्होंने अवार्ड प्राप्तकर्ताओं को प्रोत्साहित किया कि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करें। आपके पास जो अनुभव और विशेषज्ञता है, आप भविष्य के लीडर के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। आज हमें अपनी सुरक्षा संस्कृति में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।

इसी क्रम में संयंत्र के अन्य अधिकारियो एवं कार्मिकों को उनके विभाग प्रमुखों संबंधित विभागों में दीर्घ सेवा अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान कार्यपालक निदेशकगणो ने भी 25 वर्ष की सेवा प्रदान करने और दीर्घ सेवा अवार्ड प्राप्त करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। इसके अतिरिक्त सेफी चेयरमन व ओए के अध्यक्ष एन के बंछोर ने भी सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। पुरस्कार प्राप्त लोगों में से कुछ ने सेल-भिलाई स्टील प्लांट में अपनी यात्रा की यादें साझा कीं। अतुल नौटियाल,उप महाप्रबंधक (कार्मिक-ईई) ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद किया। इस अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment