दुर्ग-भिलाई/ मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले ईडी(वक्र्स) तकनीकी कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी 2021 से 28 जनवरी 2021 के मध्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का समग्र अवलोकन करने हेतु कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल ने एचआरडी के वक्र्सशाॅप एवं अन्य प्रतियोगिता स्थल का भ्रमण किया।
साथ ही ईडी(वक्र्स) राजीव सहगल ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों से आत्मीय चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने इसमें और अधिक संख्या में कार्मिकों को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने आशा व्यक्त कि की इस प्रतियोगिता के माध्यम से कार्मिकों को अपने स्किल को बेहतर करने का अवसर मिलेगा और संयंत्र में गुणात्मक कार्यों में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रमुख सौरभ सिन्हा, महाप्रबंधक अर्विनचंद गोयल एवं उपमहाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 ट्रेडों में प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इनमें शामिल हैं वेल्डिंग, फिटिंग, हाइड्रोलिक्स, पीएलसी, कम्प्यूटर, टर्निंग, मशीनिंग, मटेरियल हैंडलिंग एवं कारपेन्टरी आदि।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। प्रतियोगिता में प्रत्येक ट्रेड के प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। साथ में कार्यपालक निदेशक ट्रॉफी भी दी जाती है। इस वर्ष विजेता प्रतिभागियों को ईडी(वक्र्स) राजीव सहगल पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसका समापन 28 जनवरी, 2021 को होगा।
इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 272 सयंत्र कर्मियों ने भाग लिया है जो विभिन्न ट्रेडों में अपनी कुशलता का प्रदर्शन कर रहेे हैं। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ट्रेड के प्रथम तीन विजेताओं को कन्फेडरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कोलकाता में होनी वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्रता हासिल होगी।