Home छत्तीसगढ़ आईएचएसडीपी आवास में सफाई कराने के बाद गंदगी फैलाने पर निवासियों से 100 से 200 रुपये लिया गया जुर्माना

आईएचएसडीपी आवास में सफाई कराने के बाद गंदगी फैलाने पर निवासियों से 100 से 200 रुपये लिया गया जुर्माना

by admin

दुर्ग/  निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् उरला वार्ड 58 में निर्मित आईएचएसडीपी आवास कालोनी क्षेत्र का भ्रमण किया गया । आयुक्त के निर्देश पर कालोनी में निरंतर गैंग लाकर कालोनी के आगे-पीछे से मलमा कचरा की सफाई किया गया है । बावजूद फिर से निवासियों द्वारा कचरा फेकने और गंदगी किया जा रहा है। आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त किये । आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, ने कालोनी के 10 निवासियों पर 100 रु0 से 200 रु0 जुर्माना लगाकर रसीद काटे । तथा कालोनी क्षेत्र में गंदगी नहीं करने कचरा, निगम के कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देवें । किसी भी व्यक्ति, निवासी के द्वारा घर से कचरा बाहर फेका जाता है तो उसकी सूचना निगम अधिकारी कर्मचारियों को अवश्य देवें । उन्हें बताया गया कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरुक रहना है चूंकि शहर में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू हो गया है । जिसमें सभी को सहयोग करना है ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment