बिलासपुर । बिलासपुर के तमाम मुस्लिम कमेटियों और समाज के बड़े वर्ग ने आज एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि वर्तमान में बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 के अध्यक्ष तैयब हुसैन को जिस तरह साजिश कर हटाने का प्रयास किया जा रहा है वह निंदनीय है और कांग्रेस को कमजोर करने वाले तत्वों का यह प्रयास की तैयब हुसैन के स्थान पर किसी दूसरे मुस्लिम चेहरे को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 का अध्यक्ष बना दिया जाए यह नाकाबिले बर्दाश्त है , 22 वर्षों के कांग्रेस के प्रति अपनी ईमानदारी निष्ठा एवं समर्पण भावना के कारण जनप्रिय तैयब हुसैन का स्थान कोई दूसरा मुस्लिम व्यक्ति भी नहीं ले सकता इसलिए बिलासपुर का मुस्लिम समाज यह मांग करता है कि बिलासपुर में तैयब हुसैन को ही ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बने रहने दिया जाए वरना कांग्रेस को इसका नुकसान प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उठाना पड़ सकता है तय्यब जैसे लोग जो सभी धर्म एवं संप्रदाय के नागरिकों का सम्मान करते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ साजिश करना कांग्रेस के खिलाफ साजिश करने के बराबर है इसलिए मुस्लिम जमात न्याय की अपेक्षा कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेताओं से रखता है, मांग करने वालों में ,सैय्यद मोहम्मद शाह,शेख मोइनुद्दीन,वसीम अंसारी,सैय्यद आबिद अली,आरिफ अली,मिजऱ्ा ज़ुल्फि़क़ार बेग,असलम शेख,मसूद खान,नवाब खान,मुज़म्मिल अहमद,सैय्यद वहाब,आसिफ अली,मोहम्मद गनी,सरदार हुसैन,अब्दुल गफ्फार,आदम हुसैन वारसी,अब्दुल मन्नान अशरफी एवं जमात के सैकड़ों मुस्लिम साथी मौजूद रहे।
तैयब के अलावा कोई दूसरा मुस्लिम ब्लॉक अध्यक्ष बर्दाश्त नही- मुस्लिम समाज कमेटी
by admin
written by admin
96
previous post