Home छत्तीसगढ़ नेत्रदान कर शादी की सालगिरह को बनाया यादगार

नेत्रदान कर शादी की सालगिरह को बनाया यादगार

by admin

दुर्ग। शादी की बीसवीं सालगिरह को यादगार बनाने भाटिया दम्पति ने डोंगरगढ़ से दुर्ग पहुँच नेत्रदान की घोषणा की। डोंगरगढ़ खंडूपारा निवासी हरदीप कौर ने अपने पति जनता इलेक्ट्रिकल के संचालक अमरजीत सिंह भाटिया के साथ अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फॉउंडेशन के कुलवंत भाटिया को सौंपी। हरदीप कौर ने बताया लम्बे समय से उनके मन में नेत्रदान करने की इच्छा थी किन्तु डोंगरगढ़ में उचित माध्यम नहीं मिला तब उन्होंने अपने जीजा नवदृष्टि के संस्थापक से इच्छा ज़ाहिर की व आज उनकी इच्छा नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से पूरी हुई।
हरदीप ने बताया पूर्व में उनके भाई सतबीर सिंह का निधन के पश्चात नेत्रदान परिवार द्वारा गोंदिया में किया जा चूका है एवं उन्होंने अपने परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाया है।
नवदृष्टि के संस्थापक सदस्य कुलवंत भाटिया ने कहा दुर्ग में उन्होंने अपने परिवार से इस अभियान की शुरुवात की थी और अब डोंगरगढ़ में वह इस अभियान को गति देने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर भाटिया परिवार सदस्य मौजूद रहे।
नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने भाटिया दम्पति को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी व नेत्रदान की घोषणा करने पर साधुवाद दिया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment