Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से विभिन्न समाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री से विभिन्न समाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

by admin

रायपुर :   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जिला मुख्यालय नारायणपुर के सर्किट हाउस में विभिन्न समाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान उनकी मांगों पर परीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए आवश्वस्त किया। इस दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने नारायणपुर आगमन पर मुख्यमंत्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए आभार जताया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आए समाज के प्रतिनिधियों में से गुजराती, जैन, देवांगन, हल्बा, साहू, बंग, मुस्लिम, केंवट, कुर्मी, बंगाली, सतनामी, यादव, पंजाबी, बंगाली, अबूझमाडिया, सर्व आदिवासी समाज एवं गोंडवाना समाज के लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की जिसमें प्रदेश सचिव संघ, छत्तीसगढ़ संविदा आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ, रसोईया संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, बेरोजगार संघ, छत्तीसगढ़ लघुवेतन कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक कल्याण संघ, नक्सल पीडि़त परिवार, प्रधान पाठक कल्याण संघ, छत्तीसगढि़या हल्बा समाज और डाक्टर्स एसोशियेशन आदि शामिल थे।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक नारायणपुर एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग, कमिश्नर बस्तर संभाग जी.आर. चुरेन्द्र तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment