Home छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग- जिला स्काउट्स एवं गाइड्स पदाधिकारियो का निर्वाचन एवं कार्य योेजना हेतू बैठक,

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग- जिला स्काउट्स एवं गाइड्स पदाधिकारियो का निर्वाचन एवं कार्य योेजना हेतू बैठक,

by admin

दुर्ग :   दुर्ग भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. नवीन जिला परिषद की प्रथम बैठक मंगलवार दिनांक 07.01.2021 को जे.आर.डी.शास.बहु.उ.मा.वि.दुर्ग के टैगौर हाल में जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई। 12 वर्षो के बाद इस बैठक मे आगामी कार्य योजना एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक कुमार देशमुख तथा उपाध्यक्षो को बधाई देते हुये आशा व्यक्त करते कहा कि अध्यक्ष केे नेतृृत्व मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दुर्ग न सिर्फ प्रदेश मे वरण राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान स्थापित करेगा जिले मे प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर के सहयोग से प्रत्येक स्कूलो मे स्काउटिंग की समस्त गतिविधिया संचालित कर बच्चो को प्रशिक्षित किया जावेगा। इस कार्य के लिये जिला शिक्षा अधिकारी पदेन स्काउट कमिश्नर का मार्गदर्शन भी लिया जावेगा। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण भवन के लिये भी संघ के द्वारा प्रयास किया जायेगा।
जिला अध्यक्ष अशोक कुमार देशमुख ने जिला परिषद मे उपस्थित सभी लोगो का सुझाव एवं सहयोग लेकर स्काउटिंग क्षेत्र मे तेजी से कार्य करने के लिये कहा। युवाओं के संर्वार्गिण विकास मे वर्तमान शिक्षा के माध्यम से पूर्ण उदेश्य की प्राप्ति नहीं हो सकती है। उसके लिये स्काउटिंग गतिविधिया अनिवार्य है। इसके लिये विेद्यालय स्तर से लेकर संकुल एवं विकासखंड स्तर तक हमारी भागीदारी रहेगाी।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वर्षा ठाकुर जिला कमिश्नर गाइड के द्वारा जिला अध्यक्ष के लिये अशोक देशमुख एवं उपाध्यक्ष के लिये गंगाराम वर्मा, प्रकाश चंद्राकर, श्रीमती सुनीता संजय बोहरा एवं डाॅ हर्षिता शुक्ला को निर्वाचित घोषित किया गया एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं सभी को आगामी कार्यकाल हेतू बधाईया दी गई। चुम्मन लाल यादव को आजीवन सदस्य निर्वाचित हुये। इस अवसर पर डाॅ हर्षिता शुक्ला,एवं गंगाराम वर्मा, के द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी हेतराम धु्रव, श्रीमती भारती शुक्ला, गोपाल राम वर्मा राज्य संघ पर्यवेक्षक, जिला संगठन आयुक्त स्काउट/गाइड अवधेश विश्वकर्मा एव श्रीमती नेहा राजपूत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, गाइड सरस्वती गिरिया, एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट आनंदराम बघेल बी.डी. वैष्णव,, अमीता हरमुख, माया एस.पेठकर, युवा समिति की अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला, युवा समिति की उपाध्यक्ष कु.डिकेश्वरी साहू, व्ही.व्ही.शास्त्री, देवेन्द्र देवांगन, हेमा चंद्रवंशी तारा सार्वा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचाालन श्रवण कुमार सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन ललित बिजौरा द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment