दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर के गरीब हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का बेहतर लाभ देने रविवार के दिन जिस दिन गरीब मजदूर हितग्राही अपने घरों में रहेगें उस दिन स्लम स्वास्थ्य योजना का आयोजन किया जा रहा है ताकि गरीब हितग्राही अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का बेहतर लाभ उठा सके । इस दृष्टि से आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर के स्लम क्षेत्र गंजपारा, पोटिया अटल आवास, शांति नगर शक्ति नगर, और मठपारा राजीव नगर के गरीब हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ देने के लिए रविवार 11 जनवरी के दिन आयोजन किया जा रहा है । उपरोक्त वार्डो के निवासियों से अपील है कि स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई ले सकेगें ।
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा वार्ड 15 सिकोला बस्ती, वार्ड 28 पचरीपारा, वार्ड 50 बोरसी भाठा, बौर वार्ड 2 राजीव नगर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 273 हितग्राहियों ने अपना नाम दर्ज कराकर 56 लोगों ने ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराये और 194 हितग्राहियों ने बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाई लिये। वहीं 71 बुजुर्ग हितग्राहियों ने शिविरों में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराये और दवाई प्राप्त किये
रविवार को मिलेगा पोटिया अटल आवास और शांति नगर के गरीबों को योजना का लाभ
96