Home छत्तीसगढ़ प्लेट मिल कार्मिक कर्म व पाली शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित,

प्लेट मिल कार्मिक कर्म व पाली शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित,

by admin

दुर्ग-भिलाई : शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत अप्रैल से जून-2020 एवं जुलाई से सितम्बर 2020 हेतू पाली शिरोमणि एवं जुलाई से सितम्बर-2020 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार का सम्मान समारोह का आयोजन प्लेट मिल विभाग के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्लेट मिल के विभाग प्रमुख जे के सेठी, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) उपस्थित थे। इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्येश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग मे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्लेट मिल के वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री अंजलि पिल्लै ने किया |

सर्वप्रथम विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल जे के सेठी ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों का धन्यवाद किया । तत्पश्चात उन्होने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित प्लेट मिल में कार्यरत अजय कुमार चैरसिया,वरिष्ठ प्रबंधक प्रचालन अनुभाग को अप्रैल से जून-2020 एवं संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक, विद्युत अनुभाग को जुलाई से सितम्बर 2020 के लिये विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पाली शिरोमणि एवं रामकृष्णन, तकनीशियन, याॅत्रिकी अनुरंक्षण अनुभाग, को माह जुलाई-2020, भूपेन्द्र, एसीटी,प्रचालन अनुभाग में कार्यरत को माह अगस्त 2020 एवं अरविन्द नाथ,सिनियर आपरेटर, प्रचालन अनुभाग में कार्यरत को सितम्बर-2020 के लिये विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस समारोह में प्लेट मिल विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment