Home छत्तीसगढ़ मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

by admin

भाटापारा। पलारी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले 28 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा किसान राइस मिल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लापरवाही से चलने वाले वाहनों की वजह से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts