Home देश-दुनिया पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता…, राम मंदिर में पुजारियों लिए नया ड्रेस कोड, जानिए नए नियम

पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता…, राम मंदिर में पुजारियों लिए नया ड्रेस कोड, जानिए नए नियम

by admin

अयोध्या (ए)। अयोध्या के राम मंदिर में पुजारियों की ड्रेस और नियमों में बदलाव किया गया है। अब पुजारी पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता और सिर पर पीली पगड़ी पहनेंगे। भगवा रंग के कपड़े भी ड्रेस कोड में जोड़े गए हैं। पुजारियों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर ग्रुप में सात-सात पुजारी शामिल हैं। इनकी ड्यूटी दो पालियों में लगाई जा रही है। गर्भगृह में चार पुजारी और बाहर तीन पुजारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

मंदिर में पुजारियों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। नए ड्रेस कोड और नियमों के लिए पुजारियों को खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में पीली पगड़ी बांधने और चौबंदी कुर्ता पहनने की विधि सिखाई गई है।

रामजन्मभूमि परिसर में कुल 19 मंदिर बन रहे हैं। इस वजह से पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जल्द ही नए बैच का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। वर्तमान में राम मंदिर में 14 पुजारी सेवा दे रहे हैं।

कुछ खास बातें

  • पीली और भगवा ड्रेस में पुजारी करेंगे पूजा।
  • मंदिर परिसर में फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित।
  • नए पुजारियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।
  • 19 मंदिरों के लिए पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
Share with your Friends

Related Posts