Home फीचर्ड राशिफल 17 दिसंबर : मिथुन, कर्क, तुला राशि के लिए आज का दिन मंगलकारी, चंद्र मंगल योग का मिलेगा फायदा, जानें अपना आज का भविष्यफल

राशिफल 17 दिसंबर : मिथुन, कर्क, तुला राशि के लिए आज का दिन मंगलकारी, चंद्र मंगल योग का मिलेगा फायदा, जानें अपना आज का भविष्यफल

by admin

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 17 दिसंबर 2024, मंगलवार का भविष्यफल विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).

मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है. आज आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए उत्सुक रहेंगे. आज आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दिन शानदार रहेगा. मार्केटिंग कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा. आज आपका रुका हुआ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. आज आपके विवाहित जीवन में आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा.

वृष राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है. आज आपके दांपत्य जीवन में उत्साह का माहौल बना रहेगा. इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी. ड्राईफ्रूट्स का कारोबार कर रहे लोगों की इनकम में वृद्धि होगी, दिन लाभदायक रहने वाला है. शिक्षकों का ट्रान्सफर उनकी मनपसंद जगह पर होने के आसार हैं. लवमेट एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे. स्वास्थय सम्बंधित समस्या से आपको आराम मिलेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार आयेगा.

मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. कॉस्मेटिक, कारोबारियों के प्रोडक्ट की आज अच्छी सेल होगी. आज आप जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने जायेंगे. आज बड़ों की सलाह कार्य क्षेत्र में आपका मार्ग दर्शन करेगी. आज आपको तला-भुना हुआ खाने से बचना चाहिए. फिजूल खर्चों पर रोंक लगाने की अवश्यकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा. जहां लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे. दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी बन सकता है.

कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज आप किसी बड़े प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी लेने का मन बना सकते हैं. आज कला के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी. आप कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश करेंगे. आज दिल की बजाए दिमाग से कोई भी निर्णय लें तो बेहतर होगा. खुद को प्रफुल्लित रखने के लिए कुछ समय रचनात्मक गतिविधियों में भी जरूर लगाए. आज प्रॉपर्टी डीलर्स का कारोबार अच्छा चलेगा. आज शिक्षकों की कोई जरुरी मीटिंग हो सकती है.

सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आपका काम में मन लगा रहेगा, दिन आपके फेवर में रहेगा. आज आपको दामपत्य जीवन में कोई खुशखबरी मिलेगी. आज कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आज आपका स्वास्थय फिट रहेगा. छात्रों के लिए समय अनुकूल है सफलता मिलने के योग बने हुए हैं. आज किसी अनजान पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी कर लें. लवमेट के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज अलग-अलग स्त्रोतों से आपको धन लाभ होने वाला है.

कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन शानदार रहने वाला है. आज किसी दोस्त की मदद से आपको अच्छी जॉब मिलेगी, इससे आपकी दोस्ती और मजबूत बनेगी. ग्रोसरी का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा. आज विद्यार्थी अपने प्रैक्टिकल को किसी सहयोगी की मदद से पूरा कर लेंगे. आज आप दूसरों की हर संभव मदद करेंगे, आपका दिन खुशनुमा बनेगा. आज आपका स्वास्थय फिट रहेगा. नवविवाहित आज कहीं घूमने जायेंगे, जिससे रिश्ते में और मजबूती आएगी.

तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. घर परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों की अच्छी इनकम होगी. आज किसी कार्य को करने में परिवार वालों का हर संभव मदद मिलेगी. आज लवमेट के साथ घूमने का मौका मिलेगा. आपका स्वास्थय फिट रहेगा, काम में भी पूरा मन लगेगा. ऑफिस का कोई रुका हुआ कार्य आज किसी सहकर्मी की मदद से पूरा हो जायेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज आप घर की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझने में सफल होंगे. इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यदा इनकम होगी. ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें, आज वर्क लोड ज्यादा हो सकता है. आज परिवार में किसी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा बन जाएगा. परिवार के साथ किसी धर्मस्थल पर दर्शन करने जायेंगे. बच्चे आज खेल कूद में व्यस्त रहेंगे. आज आप घर के जरुरत का सामान खरीदने मार्केट जायेंगे.

धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज ऑफिस में सीनियर्स आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. नवविवाहित दंपत्ति को अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. शिक्षक आज विद्यार्थियों को किसी टॉपिक को अच्छे से समझाने में सफल रहेंगे. आज आप दूसरों से अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे. आज आप खुद को फिट महसूस करेंगे. आज राजनीति से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जायेगा. जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा.

मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है. आज अपने बिजनेस को आगे बढाने की नयी योजना बनायेंगे. व्यक्तिगत कामों के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी . आज आप किसी जरुरतमंद की मदद करेंगे. माताएं अपने बच्चों को खुश करने के लिए उनकी मनपसंद डिश बना सकती हैं. मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी समाजिक समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा.

कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन शानदार रहेगा. इस राशि के कंप्यूटर इंजीनीयर्स का दिन बढ़िया रहेगा, किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. लकड़ी का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा. लोन के लिए किया आवेदन आज स्वीकृत हो जायेगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों का ट्रान्सफर उनकी मनपसंद जगह पर होगा. आज आप डांस सीखने का मन बना सकते हैं. आज नौकरी में पदोन्नति होने के भी योग बने हुये है. कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है.

मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं, ये ट्रिप आपके लिए मनोरंजन से भरपूर रहने वाली है. महिलाओं के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. अगर आप वाहन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताएंगे. आज आपको कोई अच्छी जॉब मिल सकती है, ये जॉब आपको बेहद पसंद आयेगी. आज आपकी सकारात्मक सोच आपके कार्यों में सफलता दिलायेगी.

Share with your Friends

Related Posts