Home देश-दुनिया ‘अगर आप यह कर दें तो हम चुनाव में आपके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे’, CM आतिशी का BJP नेता को बड़ा ऑफर

‘अगर आप यह कर दें तो हम चुनाव में आपके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे’, CM आतिशी का BJP नेता को बड़ा ऑफर

by admin

नईदिल्ली(ए)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इन दिनों दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है, और यह सत्र चुनाव से पहले का आखिरी सत्र है। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता को एक दिलचस्प ऑफर दिया। यह ऑफर विधानसभा में एक बहस के दौरान दिया गया, जहां बस मार्शलों को नियमित करने को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था।

दिल्ली विधानसभा में इस समय एक महत्वपूर्ण बहस चल रही है, जिसमें बस मार्शल्स को नियमित करने का मुद्दा उठाया गया था। बस मार्शल दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं, और इनकी संख्या दिल्ली में 10,000 से अधिक है। पिछले कुछ महीनों से ये बस मार्शल रोजगार की स्थिरता की मांग को लेकर आंदोलित हैं, और उनकी यह मांग है कि उन्हें अस्थायी नौकरी नहीं, बल्कि नियमित किया जाए।

यह भी पढ़ें-  गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच से स्टूडेंट ने किया ठगी का खेल, कमाए इतने लाख रुपए

आतिशी का ऑफर: विजेंद्र गुप्ता को सीधा चैलेंज
दिल्ली विधानसभा में जब आतिशी बस मार्शलों की नियमितीकरण पर बहस कर रही थीं, तभी उन्होंने विजेंद्र गुप्ता को एक अनूठा प्रस्ताव दिया। आतिशी ने गुप्ता से कहा कि यदि वह बस मार्शल्स के नियमितीकरण के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल से मंजूर करवा देते हैं, तो आम आदमी पार्टी (AAP) उनके खिलाफ आगामी चुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आतिशी ने यह भी कहा कि वह सिर्फ उम्मीदवार नहीं, बल्कि विजेंद्र गुप्ता के पक्ष में रोहिणी जाकर चुनाव प्रचार भी करेंगी। आपको बता दें कि विजेंद्र गुप्ता लगातार दो बार दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और फिलहाल विपक्ष के नेता हैं।

Share with your Friends

Related Posts