Home देश-दुनिया ‘दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगी छुट्टी’, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला

‘दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगी छुट्टी’, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला

by admin

नई दिल्ली(ए)। भारत में इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहा है। गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया है। वहीं, अब अगले त्योहार यानी छठ महा पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में भी बड़ी संख्या में लोग छठ का त्योहार मनाते हैं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम आतिशी ने 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले इस संबंध में दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा था।

एलजी ने अपने पत्र में लिखा था, ‘अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।’ छठ पूजा बिहार का एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो अब ग्लोबल हो चुका है। लोक आस्था के यह महापर्व अब पूरे भारत के साथ विदेशों में भी रह रहे भारतीयों द्वारा मनाया जाता है। छठ में भगवान भास्कर की पूजा की जाती है। इसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
इससे पहले राजधानी में छठ को लेकर सीएम ने दिल्ली जल बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम समय में अफरातफरी से बचने के लिए अभी से छठ को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

दिल्ली में 1000 से ज्यादा छठ घाट तैयार
राजधानी दिल्ली में सरकार ने 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट तैयार करवाए हैं। जानकारी के अनुसार इन सभी छठ घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Share with your Friends

Related Posts