नईदिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर अब केंद्र सरकार गूगल को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान को आईटी नियमों का उल्लंघन बताया है। यहां बता दें कि जेमिनी एक AI बेस्ड चैटबॉट है। जिससे किसी ने पीएम मोदी को लेकर सावाल पूछा था। इस पर उसने आपत्तिजनक जवाब दिया था।
जेमिनी ने किया आपराधिक संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में एक जर्नलिस्ट ने सवाल किया था। जर्नलिस्ट ने पूछा की क्या केंद्र सरकार Google AI platform Gemini पर देश के पीएम के बारे में दिए विवादित बयान पर कोई कार्रवाई करेगी? इस पर आईटी मंत्री राजीव चंद्रेशखर ने उस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा Gemini का दिया बयान इंडियन आईटी नियम 3(1)(बी) का उल्लंघन है। जेमिनी ने आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
गूगल ने मांगी माफी
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया था। लोगों ने इस पर गूगल की कड़ी आलोचना की। जिसके बाद गूगल ने बीते दिनों जेमिनी एआई टूल से फोटो बनाने को लेकर कुछ गलतियां होने की बात कही और इस पूरे प्रकरण पर मांफी भी मांगी है।
क्या कहा था जेमिनी ने
जेमिनी एक एआई-बेस्ड चैटबॉट है। एक यूजर्स ने उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फासिज्म को लेकर सवाल किया। इस पर जेमिनी ने विवादित जवाब दिया। लेकिन जब फासिज्म को लेकर ऐसा ही सवाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के बारे में पूछा गया तो उसने जवाब देने से ही इनकार कर दिया था। इस बारे में सोशल मीडिया का पोस्ट वायरल हुआ था। यूजर्स ने इस पर जेमिनी का गलत बताया था और गूगल से उसे दुरुस्त करने की बात कही थी।