नई दिल्ली(ए)। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली का बल्ला आग उगलता नजर आया। कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए धमाकेदार शतक जमाया। यह उनका वनडे करियर का 50वां शतक रहा। इसी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिनके नाम पहले वनडे में सबसे अधिक शतक थे। सचिन के नाम 49 वनडे शतक रहे। वहीं कोहली ने 291वें मैच में ही 50 शतक पूरे कर लिए।
हालांकि, शतक लगाते ही कोहली ने एक ऐसा नेक काम किया, जिसने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, जैसे ही कोहली ने 42वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर की ओर देखते हुए उन्हें झुककर सलाम किया। यह एक बड़ी बात है। सचिन भी यही चाहते थे कि उनका सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड कोई और नहीं, बल्कि कोई भारतीय बल्लेबाज ही तोड़े। अब उनका यह सपना सच हो चुका है। कोहली ने 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके व 2 छक्के शामिल रहे।
विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13704 रन) को पीछे छोड़ा। कोहली से अधिक रन अब सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के नाम पर दर्ज हैं।