Home छत्तीसगढ़ संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

by Surendra Tripathi

समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी

रायखेड़ा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल

रायपुर.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड के रायखेड़ा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 77 वें राज अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है। इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है। सभी के एक होने से समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा। समाज के बिना हम सब अधूरे है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  ग्राम रायखेडा के बंधवा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए, ग्राम रायखेड़ा से देवगांव के लिए 4 किलोमीटर सड़क निर्माण और गांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत प्रारंभ हुए हैं। जिसके पास पहले कोई रोजगार नहीं होता था, वे गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं। महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही हैं। प्रदेश में सभी विकासखंडों में रीपा स्थापित किया जा रहा है। इसके स्थापित होने से गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे प्रदेश के लोगों के लिए आमदनी के जरिए का सृजन होगा और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण होगा। उन्होंने कार्यक्रम में 12 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा, पूर्व सांसद राज्यसभा श्रीमती छाया वर्मा, समस्त राज्य प्रधान गण एवं केंद्रीय पदाधिकारी गण, संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा सुमन देवव्रत नायक, सरपंच ग्राम पंचायत रायखेड़ा सुकबती संतोष कुर्रे, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts